T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश लगातार विलेन बन रही है. आज ग्रुप-1 के दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए. दोनों ही मैचों में बारिश का असर ऐसा रहा कि टॉस तक नहीं हो पाया. इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में कुछ बदलाव आए हैं. आइए जानते हैं फिलहाल प्वाइंट्स टेबल की क्या स्थिति है.

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-1 की टीमों के लिए आज का दिन काफी निराशाजनक रहा क्योंकि इस ग्रुप के दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट का दूसरा मैच बारिश के कारण धुला और अब उनके लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के बावजूद इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा कम नुकसान हुआ है.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 2 1 0 3 4.450
इंग्लैंड 3 1 1 3 +0.239
आयरलैंड 3 1 1 3 -1.170
ऑस्ट्रेलिया 3 1 1 3 -1.555
श्रीलंका 2 1 1 2 +0.450
अफगानिस्तान 3 0 1 2 -0.620

ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो स्थानों पर जमे हुए हैं. यहां पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमें भी पाक से ऊपर हैं.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
इंडिया 2 2 0 4 1.425
दक्षिण अफ्रीका 1 0 3 5.200
जिम्बाब्वे 2 1 0 3 0.050
बांग्लादेश 2 1 1 2 -2.375
पाकिस्तान 2 0 2 0 -0.050
नीदरलैंड्स 2 0 2 0 -1.625

यह भी पढ़ें:

टी20 वर्ल्ड कप में आज नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, अफगान-आयरलैंड के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का अहम मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट

T20 WC 2022: भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानें समीकरण