Rohit Sharma Virat Kohli T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. रोहित ने 53 रनों की पारी खेली थी. वे विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. रोहित को उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चार अर्धशतक लगाने होंगे.
कोहली ने अब तक खेले 111 मैचों में 3856 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. जबकि रोहित दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 33 बार यह कमाल किया है. रोहित ने 144 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3794 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 4 शतक और 29 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस मामले में बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि रोहित टी20 विश्वकप 2022 के अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वे पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया. रोहित एक अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में अच्छा परफॉर्म किया था. रोहित ने नागपुर टी20 में नाबाद 46 रन बनाए थे. जबकि गुवाहाटी में 43 रनों की पारी खेली थी.
रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इसमें भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया था. भारत अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है, जो कि रविवार को पर्थ में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: रन बनाने में कुसल मेंडिस सबसे आगे, बास डी लीडे विकेट लेने में टॉप पर; देखें टॉप-10 आंकड़े