T20 WC 2022 का सफर खत्म होने के बाद भारत लौटे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार
Virat Kohli: विराट के साथ फोटो पाकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके साथ फोटो लेने के लिए लोग एकदम बेताब दिखाई दिए.
![T20 WC 2022 का सफर खत्म होने के बाद भारत लौटे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार t20 world cup 2022 virat kohli photo with fans at airport after returning to india watch video T20 WC 2022 का सफर खत्म होने के बाद भारत लौटे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/1afa67300806acf0a4415bcb0ddaf20e1668257757052581_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अभियान समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वापस भारत लौट चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही विराट को उनके फैंस ने घेर लिया था. वर्ल्ड कप की निराशा को दूर करते हुए विराट ने अपने फैंस का दिन बनाने का फैसला किया और उनके साथ स्माइल करते हुए फोटो निकलवाई. विराट के साथ फोटो पाकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके साथ फोटो लेने के लिए लोग एकदम बेताब दिखाई दिए.
भले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन विराट का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. विराट ने 6 मैचों में लगभग 100 की औसत के साथ 296 रन बनाए. विराट ने इस दौरान सबसे अधिक चार अर्धशतक भी लगाए. फिलहाल वह सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट को फिलहाल इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स से ही खतरा है जो अब तक 211 रन बना चुके हैं. यदि फाइनल मैच में हेल्स ने 86 रनों की पारी खेली तो ही वह कोहली से आगे निकल पाएंगे.
कोहली ने भले ही इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट दिया लेकिन अब उनके टी20 इंटरनेशनल करियर पर सवाल उठने लगे हैं. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20 की टीम में बड़े बदलाव करेगी और कई सीनियर खिलाड़ियों को यह फॉर्मेट छोड़ना पड़ सकता है. अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और सभी सीनियर खिलाड़ियों को फिलहाल इस पर ध्यान लगाने के लिए बोला गया है.
.@imVkohli aka King Kohli spotted with fans at the airport 🛬📸#reels #zoomtv #zoompapz #viratkohli #spotted #viratkholi #viratkohlifanpage #kingkohli pic.twitter.com/H5Lj1G2QbN
— @zoomtv (@ZoomTV) November 12, 2022
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)