Virat Kohli T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अभियान समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वापस भारत लौट चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही विराट को उनके फैंस ने घेर लिया था. वर्ल्ड कप की निराशा को दूर करते हुए विराट ने अपने फैंस का दिन बनाने का फैसला किया और उनके साथ स्माइल करते हुए फोटो निकलवाई. विराट के साथ फोटो पाकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके साथ फोटो लेने के लिए लोग एकदम बेताब दिखाई दिए.


भले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन विराट का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा. विराट ने 6 मैचों में लगभग 100 की औसत के साथ 296 रन बनाए. विराट ने इस दौरान सबसे अधिक चार अर्धशतक भी लगाए. फिलहाल वह सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट को फिलहाल इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स से ही खतरा है जो अब तक 211 रन बना चुके हैं. यदि फाइनल मैच में हेल्स ने 86 रनों की पारी खेली तो ही वह कोहली से आगे निकल पाएंगे.


कोहली ने भले ही इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट दिया लेकिन अब उनके टी20 इंटरनेशनल करियर पर सवाल उठने लगे हैं. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20 की टीम में बड़े बदलाव करेगी और कई सीनियर खिलाड़ियों को यह फॉर्मेट छोड़ना पड़ सकता है. अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और सभी सीनियर खिलाड़ियों को फिलहाल इस पर ध्यान लगाने के लिए बोला गया है.






यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड फाइनल में रविवार को आमने-सामने होंगी पाकिस्तान और इंग्लैंड, कब, कहां और कैसे लाइव देखें मैच