Virat Kohli Team India T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. मंगलवार तक टूर्नामेंट के छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. टी20 विश्वकप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. यहां विराट कोहली का रिकॉर्ड दमदार रहा है. वे इस बार भी भारत के लिए विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने आए विश्व के अब तक के खिलाड़ियों कोहली बेस्ट रहे हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा चौके भी लगाए हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीमों के खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 451 रन बनाए हैं.
कोहली ऑस्ट्रेलिया में आए अब तक मेहमान टीमों के खिलाड़ियों में से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 32 चौके और 12 छक्के जड़े हैं. लिहाजा इस बार भी कोहली का विस्फोटक अंदाज दिख सकता हैं.
गौरतलब है कि कोहली का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. वे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. कोहली ने अब तक खेले 109 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 101 पारियों में 3712 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. कोहली का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन रहा है. वे फॉर्मेट की 13 पारियों में गेंदबाजी भी कर चुके हैं, जिसमें 4 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीम के खिलाड़ियों का T20I में प्रदर्शन -
- सर्वाधिक रन- कोहली (451)
- सर्वाधिक 50 - कोहली (5)
- सर्वाधिक चौके - कोहली (32)
- सर्वाधिक छक्के - कोहली (12)