T20 World Cup 2022 Warm Up Matches: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस राउंड में आठ टीमों के बीच टक्कर हो रही है. यहां से चार टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेगी. इधर, सुपर-12 में पहले से मौजूद 8 टीमों ने भी अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है. ये 8 टीमें आज वार्म-अप मुकाबले में भिड़ेंगी. आज कुल चार वार्म-अप मैच खेले जाएंगे, जिनमें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की भिड़ंत के साथ-साथ इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच पर सभी की नजरें होगी.


1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ंत होगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. इससे ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा. भारतीय टीम ने हाल ही में घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, हालांकि इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तेज और उछाल भरी पिचों पर भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन का सामना कैसे करती है.


2. न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: यह मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फिल्ड पर खेला जाएगा. यह मुकाबला भी आज सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज गंवाई है. उधर, दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हार मिली थी. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश वर्ल्ड कप से पहले जीत की लय में लौटने पर होगी.


3. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: यह मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर ही यह मुकाबला खेला जाएगा. पिछले महीने इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज को 4-3 से जीता था. इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में मात दी है. इंग्लिश टीम जहां अपना जीत का मोमेंटम बरकरार रखने उतरेगी. वहीं, पाक टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत से होने वाली टक्कर के लिए अपनी प्लेइंग-11 को परखेगी.


4. अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश: यह दोनों टीमें ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फिल्ड पर दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होगी. बांग्लादेश की टीम फिलहाल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रही है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उसे बमुश्किल इक्का-दुक्का जीत मिली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले कप्तान शाकिब अपनी टीम को जीत का स्वाद चखाना चाहेंगे. उधर, अफगानिस्तान की कोशिश एशिया कप 2022 में मिले-जुले प्रदर्शन से आगे बढ़ने की होगी.


यह सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स और डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखे जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट


T20 World Cup 2022: बारिश से धुलने पर क्या अगले दिन हो सकेंगे मैच? जानिए क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम