T20 World Cup 2022 Warm-Up Match: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए वार्म-अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है. आज मेलबर्न में श्रीलंका और जिम्बाब्वे (SL vs ZIM) के बीच वार्म-अप मुकाबला खेला गया इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम को अजब-गजब प्रयोग करते देखा गया. जिम्बाब्वे की ओर से 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाए.


जिम्बाब्वे ने यहां टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी थमाई. लंकाई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और शुरुआत 5 ओवर में 57 रन जोड़े. पाथुम निसंका (21) और कुसल मेंडिस (54) ने टीम को तेज शुरुआत दी. हालांकि इसके बाद सभी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी और धीमी पारियां खेलीं. आखिरी में वानिंदु हसरंगा ने 14 गेंद पर ताबड़तोड़ 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए.


11 खिलाड़ियों ने फेंके ओवर्स
जिम्बाब्वे की ओर से 11 खिलाड़ियों ने ओवर किए. तेंदाई चतारा, रिचर्ड नगरवा, ब्लेसिंग, ब्रेड इवान्स, वेलिंगटन, रियान बर्ल, सिकंदर राजा, सीन विलियम्स और लूक जोंगवी ने 2-2 ओवर किए. यहां रियान बर्ल, सिकंदर राजा और ब्रेड इवान्स को 1-1 विकेट मिले. जिम्बाब्वे के वेस्ली और मिल्टन ने भी एक-एक ओवर किया. दोनों गेंदबाजों को 1-1 विकेट भी मिला.






जिम्बाब्वे की पारी 155 पर सिमटी
189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे की ओर से सलामी जोड़ी ने तेज-तर्रार शुरुआत दी. रेगिस चकाबावा ने 15 गेंद पर 20 और क्रेग इर्विन ने 15 गेंद पर 23 रन की पारी खेली. इन ओपनर्स के पवेलियन लौटते ही रन गति धीमी पड़ गई. वेस्ली मधवीरे ने 42 गेंद पर 43 रन बनाए. श्रीलंका की और से महीष तीक्षणा ने तीन और चामिका करुणारत्ने ने दो विकेट चटकाए. इस तरह श्रीलंका ने यह मुकाबला 33 रन से जीता.


यह भी पढ़ें...


Video: मिलर की लापरवाही...सिराज की चालाकी...और फिर अंपायर से बहस, रांची वनडे में दिखा यह मजेदार नजारा


Cristiano Ronaldo: क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने रोनाल्डो, जानें किस टीम के लिए दागे कितने गोल