Babar Azam Pakistan T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे भारत के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे. जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. बाबर टी20 फॉर्मेट में फिलहाल ओपनिंग करने आते हैं. इसको लेकर वसीम अकरम ने प्रतिक्रिया दी है. अकरम का कहना है कि बाबर को नंबर 3 पर बैटिंग करनी चाहिए. लेकिन वे ओपनिंग पोजिशन नहीं छोड़ रहे हैं.
अकरम ने बाबर की बैटिंग पर कहा कि उन्हें पोजिशन बदलनी चाहिए. 'लाइव हिन्दुस्तान' पर छपी एक खबर के मुताबिक अकरम ने कहा, ''मैंने बाबर आजम से पीएसएल के दौरान ओपनिंग पोजिशन छोड़कर नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए कहा था, लेकिन बाबर ने कहा दिया था कि वे ओपनिंग पोजिशन नहीं छोड़ेंगे.'' उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर कमजोर है. यह बात सभी जानते हैं. अगर मैं कप्तान होता तो मेरा अंतिम टारगेट क्या होता? मैं वही टीम चुनता हो विश्वकप दिला सकती है.''
अगर बाबर आजम के पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह ठीक नहीं रहा है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 मैच में 6 रन बनाए थे. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में 15 रन बनाकर आउट हुए थे. वे इसी टीम के खिलाफ 11 अक्टूबर को खेले गए मैच में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट थे. बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में भी 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. वे एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. लेकिन उन्हें अपनी प्रदर्शन के साथ-साथ टीम के प्रदर्शन पर भी गौर करने की जरूरत है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान को टी20 विश्वकप 2022 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे भारत ने 4 विकेट से हरा दिया था. जबकि दूसरे मैच जिम्बाब्वे ने 1 रन से हरा दिया. पाकिस्तान का अगला मैच नीदरलैंड्स से है, जो कि पर्थ में 30 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup: सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग पर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या था 'गेम प्लान'