T20 World Cup 2022 West Indies Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आठवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 31 रनों से जीत हासिल करते हुए सुपर-12 में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे. स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 122 रनों पर ही सिमट गई. जिम्बाब्वे की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.


बल्लेबाजी लड़खड़ाने के बाद वेस्टइंडीज ने बनाया अच्छा स्कोर


पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 28 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई थी और वेस्टइंडीज की टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. देखते ही देखते वेस्टइंडीज ने एक के बाद एक कई विकेट गंवाए और 14 ओवर की समाप्ति के बाद उनका स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन था.


जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों में 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. अंत में अकिल होसैन (23*) और रोवमैन पॉवेल (28) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया था. सिकंदर रजा ने चार ओवर में केवल 19 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए थे. 


वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी के सामने परेशान हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज


स्कोर का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने तेज शुरुआत की, लेकिन जल्दी ही उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. 79 रनों पर जिम्बाब्वे ने छह विकेट गंवा दिए थे. ल्यूक जोंग्वे ने 29 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने चार ओवर में 16 रन देते हुए सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. जेसन होल्डर ने भी 3.2 ओवर में 12 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को मिली पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड को चटाई धूल


T20 WC 2022: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर WWE दिग्गज रॉक ने शेयर किया बेहद खास वीडियो, बताया इस मैच का महत्व