T20 WC 2022: स्कॉटलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इसे ठहराया ज़िम्मेदार
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज़ को स्कॉटलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन ने बड़ा बयान दिया है.
![T20 WC 2022: स्कॉटलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इसे ठहराया ज़िम्मेदार T20 World Cup 2022 West Indies Captain Nicholas Pooran Made Big Statement About Team Middle Order Batting T20 WC 2022: स्कॉटलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इसे ठहराया ज़िम्मेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/acccc806985d5d871447bdf8e50f1a8b1666013604184582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत नामीबिया की शानदार जीत के साथ हुई थी. नामीबिया ने पहले ही मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी. फिलहाल, टी20 विश्व कप में राउंड वन के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन मुकाबलों में कमज़ोर कही जाने वाली टीमें मज़बूत दिखाई दे रही हैं. विश्व कप के दूसरे दिन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में स्कॉटलैंड ने 42 रनों से चौंका देने वाली जीत हासिल की. इस हार के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन ने बड़ा बयान दिया.
मध्यक्रम को ठहराया ज़िम्मेदार
उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “यह हमारे लिए मज़ूबत हार थी. मैं इससे निश्चित रूप से निराश हूं. अब मुझे लगता है कि हमें मेहनत करनी होगी और दोनों मैच जीतने होंगे. 160 बराबरी का स्कोर था. मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी काफी निराशाजनक थी. बीते कुछ वक़्त से हम मिडिल ऑर्डर में संधर्ष कर रहे हैं और ये अभी भी जारी है.”
स्कॉटलैंड के स्पिनर्स को लेकर पूछे गए सवाल पर पूरन ने कहा, “यह स्वीकार करने लायक नहीं है. गेंद ज़्यादा स्पिन नहीं हो रही थी. हम चिंतन करेंगे और बेहतर होंगे. अगले दोनों मैच हमें हर हाल में जीतने हैं. मुझे लगता है कि जब आप एक खिलाड़ी के तौर पर खराब प्रदर्शन करते हो, तब आप चहाते हो कि अगला गेम जल्द से जल्द आए. मुझे नहीं लगता कि हम संतुष्ट थे. हमने एक अच्छी शुरुआत की, लेकिन पॉवर प्ले के बाद निराशा हाथ लगी.”
स्कॉटलैंड ने दी शानदार परफॉर्मेंस
इस मैच स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड लगाए. स्कॉटलैंड की तरफ से ओपनिंग पर आए जॉर्ज मुंसे ने 53 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम 18.3 ओवरों में 118 रन बनाकर ढेर हो गई. स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वाट ने 3, ब्रैड व्हील ने 2 और माइकल लेस्क ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, जोश डेवी और सफयान शरीफ 1-1 विकेट चकाने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें...
कल है BCCI की AGM, 36वें अध्यक्ष चुने जाएंगे रोजर बिन्नी; ICC चेयरमैन को लेकर भी होगी चर्चा
T20 World Cup 2022: भारत-पाक मैच से पहले सुनील गावस्कर से मिले बाबर आज़म, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)