Reserve Day in T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. आज (16 अक्टूबर) दो मुकाबले खेले गए. फिलहाल, फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसके बाद सुपर-12 राउंड के मैच और फिर सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान 28 दिन में कुल 45 मुकाबले होंगे. यानी वर्ल्ड कप का शेड्यूल बेहद व्यस्त है. ऐसे में इस बार रिजर्व डे के लिए भी बेहद सीमित विकल्प रखे गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फर्स्ट राउंड और सुपर-12 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यानी इन दोनों राउंड के मुकाबलों के दौरान अगर बारिश या किसी अन्य कारण से मैच नहीं हो पाता है तो उसके रिजर्व डे में होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दोनों टीमों को बराबर अंक बांट दिए जाएंगे. वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल में अगर किसी कारण से मैच पूरा नहीं हो सके तो रिजर्व डे की व्यवस्था रहेगी. वैसे, आयोजकों की कोशिश इन तीनों मैचों को भी निर्धारित किए गए दिन पर ही आयोजित कराने पर होगी. बारिश प्रभावित मैच में कम से कम 5-5 ओवर के मैच कराए जाने तक का नियम हैं, लेकिन अगर 5-5 ओवर के मैच कराए जाने की भी स्थिति नहीं है तो मुकाबला रिजर्व डे में खेला जाएगा.
फर्स्ट राउंड में 12 और सुपर-12 राउंड में होंगे 30 मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज से फर्स्ट राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इस राउंड में आठ टीमें सुपर-12 में एंट्री के लिए आपस में टकरा रही हैं. इस राउंड में 12 मुकाबले होंगे. वर्ल्ड कप का असल रोमांच सुपर-12 राउंड के शुरू होने के साथ ही आएगा. इस राउंड में फर्स्ट राउंड की टॉप-4 टीमें और सुपर-12 में पहले से जगह बना चुकी 8 टीमों के बीच मुकाबले होंगे. इस राउंड में 30 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: दांव पर है 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा