T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) काफी रोमांच भरा होता जा रहा है. इसमें पाकिस्तान टीम लगातार अपने दो मैच हार चुकी है. टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. पाकिस्तान टी20 विश्व कप का तीसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले रही है. टीम को अपने सारे मैच जीतने होंगे और उन्हें भारतीय टीम की जीत पर भी निर्भर होना होगा. पाकिस्तान ग्रुप में दो हार के साथ नंबर पांच पर मौजूद है.


जीतने होंगे तीनों मैच


पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे. अभी पाकिस्तान को नीदरलैंड्स के अलावा साउथ अफ्रीका (3 नवंबर) और बांग्लादेश (6 नवंबर) के खिलाफ खेलना है. आज नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच अगर पाकिस्तान हार जाती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. इससे पहले साल 2009 में नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मैच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 82 रनों से करारी शिकस्त दी थी.


कमज़ोर दिख रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज़


ऑस्ट्रेलिया की तेज़ तर्रार और बाउंसी पिचों पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों की असली परीक्षा हो रही है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. उस मैच में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 130 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों आगे घुटने टेक दिए थे. इस मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.


गौरलतब है कि इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने लगातार दो मैच गवा दिए. टीम को पहले मैच में भारतीय टीम के खिलाफ 4 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ज़िम्बाब्वे के सामने भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. अब सभी की निगाहें नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर टिकी हैं.


 


ये भी पढ़ें....


BAN vs ZIM: बेहद ही रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को मिली जीत, जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया


PAK vs NED: पाकिस्तान की टीम में हुई फखर ज़मां की वापसी, नीदरलैंड की प्लेइंग 11 में भी हुए बदलाव