T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जिम्बाब्वे के फैंस ने जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो
Zimbabwe Cricket Fans Celebration: पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे ने हासिल की ऐतिहासिक जीत. फैंस ने जमकर मनाया अपनी टीम के जीत का जश्न.
Zimbabwe Cricket Fans Celebration: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ एक रन से शानदार जीत हासिल की है. यह जिम्बाब्वे के लिए ऐतिहासिक जीत है तो वहीं पाकिस्तान के लिए यह करारी हार है. पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में हराने के बाद जिम्बाब्वे की टीम काफी खुश है और साथ ही उनके फैंस भी इस जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं. जिम्बाब्वे के फैंस का पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत का जश्न मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Zimbabwe cricket fans in Harare celebrate Chevrons' landmark one run victory against Pakistan at the ongoing ICC T20 World Cup in Australia. #WonderImages pic.twitter.com/xUgtUMTEwa
— Wonder Mashura (@wonderimages) October 27, 2022
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम केवल 130 रन ही बना सकी थी और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान यह मुकाबला आसानी से जीत लेगा. हालांकि, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के लिए यह लक्ष्य काफी कठिन बना दिया और मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए. आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर पाए और जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया.
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंचा है जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के लिए यह जीत इसलिए भी काफी बड़ी है क्योंकि पहली बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में अपनी जगह बनाई थी और अब पाकिस्तान जैसी टीम को हराने के साथ ही उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिम्बाब्वे ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भी हराया था. लगभग डेढ़ दशक के बाद जिम्बाब्वे को दोबारा किसी बड़ी टीम को हराने का मौका मिला था और उन्होंने यह करके दिखाया है.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया, आखिरी गेंद पर जीता लो-स्कोरिंग थ्रिलर