T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2022) कप के सुपर-12 में अपना आखिरी मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर, रविवार को खेलेगी. इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में बिना किसी रुकावट चली जाएगी. ज़िम्बाब्वे ने इस विश्व पाकिस्तान को 1 रन से हराकर सभी को चौका दिया था. न्यूज़-18 में छपी एक खबर के मुताबिक, पूर्व भारतीय कोच और ज़िम्बाब्वे टीम के टेक्निकल डायरेक्टर न भारतीय टीम को चेताते हुए पांच बड़ी वजह बताई है कि क्यों भारती टीम को ज़िम्बाब्वे से सावधान रहना चाहिए.


1 गेंदबाज़ी में है दम


मौजूदा ज़िम्बाब्वे टीम गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में काफी मज़बूत है. ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 130 रनों के लक्ष्य में 1 रन हरा दिया था. टीम के पास लंबे कद के तेज़ गेंदबाज़ मुजरबानी है, जो शानदार लय में हैं. इसके अलावा रिचर्ड एंगारवा भी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स रेयान बर्ल जैसे स्पिनर मौजूद हैं.


2 ज़िम्बाब्वे के पास खोने को कुछ नहीं


अब इस टी20 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के पास खोने को कुछ नहीं बचा है. ज़िम्बाब्वे भारतीय टीम के खिलाफ बेखौफ होकर खेलेगी. टीम का बेखौफ होना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या बन सकता है.


3 भारत की इस कमज़ोरी पर हो सकती है हावी


टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर लय में नहीं दिखा है. ऐसे में ज़िम्बाब्वे शुरुआत में 2-3 विकेट गिराकर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकती है. वहीं, ज़िम्बाब्वे टीम खेलते हुए शुरु में विकेट न गवाए तो भारतीय टीम पर दबाव डाल सकती है.


4 क्या मौजूदा ज़िम्बाब्वे है सबसे खतरनाक


मौजूदा ज़िम्बाब्वे टीम गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ और फील्डिंग डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्म कर रही है. टीम के पास सिंकदर रज़ा जैसे शानदार बल्लेबाज़ हैं. हालांकि, इस दौर से पहले भी टीम के पास हैमिल्टन मसकाद्जा, एल्टन चिगुंबरा, ब्रैंडन टेलर, काइल जार्विस थे जैसे कई खिलाड़ी मौजूद थे. लेकिन अभी की टीम शानदार लय में है.


5 इस बार खतरनाक है ज़िम्बाब्वे


पूर्व कोच ने बताया कि वो पिछले चार सालों से ज़िम्बाब्वे के साथ जुड़े हुए हैं. इस बार टीम को सीनियर और जूनियर सभी खिलाड़ियों को मिलकर बनाया गया है. कमज़ोर कही जाने वाली ज़िम्बाब्वे टीम धीरे-धीरे मज़बूत होती दिखाई दे रही है. मौजूदा वक़्त में टीम के पास वेस्ली मधेवेर, मिल्टन शुंबा, रेयान बर्ल, रिचर्ड एंगारवा, ब्रैडली इवांस जैसे अच्छे युवा खिलाड़ी मौजूद है, जो टीम को मज़बूती प्रदान कर रहे हैं.


 


 


ये भी पढ़ें....


IND vs ZIM LIVE Streaming: भारत का जिम्बाब्वे से होगा मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच


T20 World Cup 2022: क्या फाइनल में अब भी भारत-पाक की हो सकती है भिड़ंत? जानिए क्या है समीकरण