Scotland vs Zimbabwe T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का 12वां मुकाबला स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान क्रेग इरविन ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. इरविन के साथ-साथ सिकंदर राजा ने भी तूफानी प्रदर्शन करते हुए 23 गेंदों में 40 रन बनाए.
स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान के साथ 133 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 18.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए इरविन ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. सिकंदर ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वेस्ले मधेवेरे बिना खाता खोले आउट हो गए. सीन विलियम्स 7 रन बनाकर आउट हुए.
स्कॉटलैंड ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए. इस दौरान जॉर्ज मुन्से ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए. माइकल जोन्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैथ्यू क्रॉस महज 1 रन बनाकर चलते बने. कप्तान रिची बेरिंगटन 13 रन बनाकर आउट हुए. मैकलियोड 26 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया. क्रिस ग्रीव्स 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
जिम्बाब्वे के लिए तेंदई चतरा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. मुजरबानी ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट लिया. रजा ने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया.
गौरतलब है कि ग्रुप ए की पॉइंट टेबल में खबर लिखने तक श्रीलंका की टीम टॉप पर है. उसने 3 मैच खेलते हुए 2 में जीत दर्ज की. नीदरलैंड्स ने भी 3 मैच खेलते हुए 2 में जीत दर्ज की. ग्रुप बी की पॉइंट टेबल में जिब्बावे की टीम टॉप पर है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: अफरीदी की गेंदों को काउंटर करने के लिए रोहित ने की 'खास तैयारी', नेट्स में जमकर बहाया पसीना