T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ अकेले टीम इंडिया को जिता सकते हैं ये 3 धुरंधर, एकतरफा कर सकते हैं मैच
T20WC 2024 Match 19: IND vs PAK मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारत के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने दम पर मैच को एकतरफा बना सकते हैं.
![T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ अकेले टीम इंडिया को जिता सकते हैं ये 3 धुरंधर, एकतरफा कर सकते हैं मैच T20 World Cup 2024 19th match India vs Pakistan Suryakumar Yadav virat kohli hardik Pandya record T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ अकेले टीम इंडिया को जिता सकते हैं ये 3 धुरंधर, एकतरफा कर सकते हैं मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/1cb2859ac4fca719692e926972965dc21717318472366854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच 9 जून को खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने वाले हैं. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा. दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में भारत के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं.
पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये तीन भारतीय खिलाड़ी
9 जून को खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में सभी की नजरें तीन खिलाड़ियों पर होंगी. वो तीन खिलाड़ी हैं विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव. इनका पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. अगर ये तीनों उस दिन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारत पाकिस्तान को एकतरफा हरा सकता है.
- विराट कोहली: विराट कोहली ने 2009 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 26 मैच खेले हैं. इन 26 मैचों में उन्होंने 108.97 की स्ट्राइक रेट से 1166 रन बनाए हैं. जिसमें सात अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 111 चौके और 18 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन 183 रन है.
- हार्दिक पांड्या: हार्दिक पांड्या ने 2016 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेले हैं.इन 13 मैचों में उन्होंने 293 रन बनाए हैं.उनका बेस्ट स्कोर 87 रन है. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ इन 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 8 रन देकर 3 विकेट है.
View this post on Instagram
- सूर्यकुमार यादव: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने 4 मैच खेले हैं. इन 4 मैचों में उन्होंने 123.91 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए हैं. लेकिन फिर भी सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup History: कब हुई थी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत? जानें किसने और कहां जीता था पहला खिताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)