T20 WC 2024: अफगानिस्तान इस टी20 वर्ल्ड कप की बनी चौथी सेमीफाइनलिस्ट, जानें अब किस टीम की किससे होगी भिड़ंत
T20 World Cup 2024 1st Semi-Final: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 World Cup 2024 के सुपर-8 के 12वें मैच में जीत हासिल कर ली. अब अफगानिस्तान T20WC 2024 की चौथी सेमीफाइनलिस्ट बन गई है.
![T20 WC 2024: अफगानिस्तान इस टी20 वर्ल्ड कप की बनी चौथी सेमीफाइनलिस्ट, जानें अब किस टीम की किससे होगी भिड़ंत T20 World Cup 2024 1st and 2nd Semi Final schedule SA vs AFG and IND vs ENG Venue T20 WC 2024: अफगानिस्तान इस टी20 वर्ल्ड कप की बनी चौथी सेमीफाइनलिस्ट, जानें अब किस टीम की किससे होगी भिड़ंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/59454cb34c7fc4e944eb3ea0fabe74681719295888405854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024 1st Semi-Final SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. इनमें साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, भारत और इंग्लैंड शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के 12वें मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
जानें अब किस टीम की किससे होगी भिड़ंत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अफगानिस्तान चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम बन गई है. अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 27 जून को सुबह 6 बजे शुरू होगा, जो तरौबा स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाना है.
South Africa and Afghanistan’s date with destiny 🤩
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 25, 2024
After a nerve-shredding final Super Eight clash, the #T20WorldCup 2024 semi-final line-up is complete 🤩
Read more: https://t.co/KNY9JlzugN pic.twitter.com/a7Mg3hjXUZ
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड का होगा, जो भारतीय समय के मुताबिक 27 जून को रात 8:00 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
The second semi-final is locked in 🔐
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 24, 2024
India and England will battle it out in Guyana for a place in the #T20WorldCup Final 2024 🇮🇳🏴 pic.twitter.com/4PQg2228Ao
कौन कितनी बार खेला है सेमीफाइनल?
साउथ अफ्रीका ने टी20 विश्व कप में दो बार सेमीफाइनल मैच खेले हैं. दोनों बार साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने तीन बार सेमीफाइनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो बार सेमीफाइनल जीता है और फिर फाइनल मैच खेलकर उसे जीता है. भारत ने तीन बार सेमीफाइनल मैच खेले हैं. इनमें से भारत सिर्फ एक बार सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलने जा रही है.
टी20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड
- साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं. इसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों ही मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. पहली बार 2016 में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 37 रन से हराया था, जबकि दूसरी बार उसने अफगानिस्तान को 59 रन से हराया था. - भारत बनाम इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड चार बार आमने सामने हुए हैं. इसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: 'चलो अब बांग्लादेश', भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस तरह जताई सेमीफाइनल की उम्मीद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)