NAM vs Oman Toss  And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला जाना है. मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और ओमान को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया. दोनों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यह ग्रुप-बी की टीमों का मुकाबला है. 


अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 4 में नामीबिया ने जीत दर्ज की है, 2 मैच ओमान ने जीते हैं. ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि किसका पलड़ा भारी होता है. इससे पहले 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी नामीबिया टूर्नामेंट का हिस्सा थी. हालांकि ओमान 2022 के टूर्नामेंट में मौजूद नहीं थी. आज दोनों टीमें के बीच वर्ल्ड कप के स्टेज पर शानदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है.  


टॉस के बाद क्या बोले नामीबिया के कप्तान?


नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है और शायद यहां बाद में कुछ बारिश आ सकती है. हम वहां जाएंगे और दिखाएंगे कि हम क्या हैं. हमें वहां अपने कौशल को दिखाना है. 


टॉस के बाद क्या बोले ओमान के कप्तान?


ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने कहा, "फ्रेश विकेट पर बैटिंग करना अच्छा है और रात में गेंद अच्छी आती है. वाकई खेलना अच्छा है. बहुत सारे प्लान हैं लेकिन अब उन्हें इस्तेमाल करने का वक़्त है. सभी फिट हैं.


नामीबिया की प्लेइंग इलेवन


माइकल वैन लिंगन, निकोलास डेविन, जान फ्राइलिन्क, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रुगर, जे जे स्मिट, डेविड विसे, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, टैंगेनी लुंगामेनी. 


ओमान की प्लेइंग इलेवन


कश्यप प्रजापति, नसीम ख़ुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान. 


 


ये भी पढे़ं..


WI vs PNG: रॉस्टन चेज़ के तूफान से बच गई वेस्टइंडीज, बड़ा उलटफेर होते-होते बचा; 5 विकेट से दर्ज की जीत