NAM vs Oman: नामीबिया की टाइट गेंदबाज़ी, 109 रनों पर ढेर हुई ओमान, रुबेन ट्रम्पेलमैन ने चटकाए 4 विकेट
T20 World Cup 2024 NAM vs Oman: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओमान 109 रनों पर ढेर हो गई.
NAM vs Oman Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला जा रहा है. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ओमान 19.4 ओवर में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए खालिद कैल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. इस दौरान नामीबिया के लिए रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए.
मुकाबले में नामीबिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो पहली पारी तक तो उनके पक्ष में दिखाई दिया. पहले बैटिंग करने उतरी ओमान की शुरुआत बहुत खराब हुई. टीम ने पहले ही ओवर की शुरुआती दो गेंदों में 2 विकेट गंवा दिए थे. दोनों ही बल्लेबाज़ गोल्डन डक का शिकार हुए. इसके बाद टीम रिकवर नहीं कर सकी और धीरे-धीरे नामीबिाय के गेंदबाज़ों का दबदबा बढ़ता चला गया.
ऐसी रही ओमान की पूरी पारी
पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली ओमान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. नामीबिया के रुबेन ट्रम्पेलमैन ने पहले ही ओवर की शुरुआती दो गेंदों में 2 विकेट चटका दिए. टीम को पहला झटका कश्यप प्रजापति (00) और दूसरा कप्तान आकिब इलियास (00) के रूप में लगा.
टीम अभी दो विकेट से उबर नहीं सकी थी कि उन्हें तीसरा झटका तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर नसीम ख़ुशी के रूप में लगा, जो सिर्फ 1 चौके की मदद से 06 (6 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर टीम को चौथा झटका सातवें ओवर तीसरी गेंद पर जीशान मकसूद के रूप में लगा. जीशान ने 20 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रनों की पारी खेली.
ओमान का विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रहा और टीम ने पांचवां विकेट 12वें ओवर में 68 रनों के स्कोर पर अयान खान के रूप में खोया. अयान ने 21 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए. फिर टीम को छठा झटका 16वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नदीम के रूप में लगा. नदीम ने 10 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 06 रन बनाए.
फिर टीम ने सातवां विकेट खालिद कैल के रूप में खोया, जो अच्छी पारी की तरफ बढ़ रहे थे. खालिद ने 39 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली. खालिद को नामीबिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ डेविड वीजे ने चलता किया. इसके बाद टीम ने आठवां विकेट मेहरान खान के रूप में खोया. मेहरान ने 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन स्कोर किए.
इसके बाद ओमान को 9वां झटका कलीमुल्लाह के रूप में लगा. जो सिर्फ 02 रन बना सके. फिर टीम ने 10वां विकेट शकील अहमद के रूप में 20वें ओवर की चौथी गेंद पर गंवाया. शकील ने 9 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए.
ऐसी रही नामीबिया की गेंदबाज़ी
नामीबिया के लिए रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंन 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्चे. इसके अलावा डेविड वीजे ने 3 विकेट अपने नाम किए. वीजे ने इस दौरान 3.4 ओवर में 28 रन दिए. बाकी 2 विकेट कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और 1 बर्नार्ड शोल्ट्ज ने चटकाया. कप्तान गेरहार्ड ने 4 ओवर में 20 रन खर्चे. इसके अलावा बर्नार्ड ने भी 4 ओवर में 20 रन दिए.
ये भी पढ़ें...
PNG vs WI: अगर ऐसा होता तो उलटफेर का शिकार हो जाती वेस्टइंडीज, पीएनजी दर्ज कर लेती ऐतिहासिक जीत