Adnan Sami Make a Joke on Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब है. इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए तीन मैचों में पाकिस्तान को सिर्फ एक में जीत मिली है. वो भी कनाडा के खिलाफ. बाकी एक मैच अमेरिका और एक भारत के खिलाफ हारा था. इस खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की न सिर्फ आलोचना हो रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर उसका खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है. अब अदनान सामी ने एक मीम शेयर कर पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
अदनान सामी ने उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक
मशहूर पाकिस्तानी कॉमेडी शो लूज टॉक के मीम्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते रहे हैं. अदनान सामी ने भी लूज टॉक से मोइन अख्तर का एक मीम शेयर किया है. जिसमें लिखा है- "होमरा मोरजी हम नहीं जीतेगा". अब फैंस इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए में है. इसमें पाकिस्तान के अलावा भारत, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड शामिल हैं. इस टूर्नामेंट के 25वें मैच तक पाकिस्तान ने 3 मैच खेले हैं. जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, बाकी दो मैच हारे हैं. पाकिस्तान के 2 अंक हैं. +0.191 नेट रन रेट के साथ पाकिस्तान ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर है.
पाकिस्तान को सुपर 8 में जाने के लिए क्या करना होगा?
दो बड़े हार के बाद पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की है. उन्हें आयरलैंड को हराना होगा, लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि अमेरिका अपने बाकी दोनों मैच हार जाए. ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 112 रन बनाने होंगे. बारिश पाकिस्तान के लिए खतरा है, क्योंकि अगर उनका मैच धुल गया और अमेरिका एक और अंक जीत ले तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Ijaz Ahmad: कामरान अकमल के बाद अब पाकिस्तान के इस पूर्व स्टार ने दिया अपमानजनक बयान, पठानों को बनाया निशाना