Rashid Khan Reaction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से करारी शिकस्त दी. यह इस विश्व कप का तीसरा उलटफेर रहा. अफगानिस्तान की इस जीत के बाद कप्तान राशिद खान बेहद खुश दिखाई दिए. मानिए न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद राशिद खान की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. उन्होंने कहा कि यह टी20 में हमारी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है. इसके अलावा उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. 


मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खाने कहा, "खासकर न्यूज़ीलैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ यह हमारा टी20 में बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक. रन बनाने के लिए विकेट आसान नहीं था. गुरबाज़ और इब्राहिम ने अच्छी बैटिंग की. यह बल्ले, गेंद और फील्डिंग के साथ शानदार प्रदर्शन था. इस टीम की कप्तानी करके बहुत खुश हूं."


राशिद ने आगे कहा, "मैं खुश था (धीमी शुरुआत पर), हमने शुरुआती 6 ओवर में 30 रन बनाए. हमने वहां से आगे बढ़ने, हमारा नेचुरल गेम खेलने, स्कोरबोर्ड को चलाने की बात और यह हुआ. हम जानते थे कि 160-170 के आसपास, हमारे पास इन विकेट के लिए गेंदबाज़ हैं. हमें सिर्फ लगातार लाइन और लेंथ हिट करने की ज़रूरत थी. नबी का दूसरा ओवर, वह पॉजिटिव था. वहां थोड़ी स्पिन थी. अगर हम अपनी स्किल का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे खिलाफ 160 चेज़ करना मुश्किल है. मैदान पर में एनर्जी, प्रयास, विकेट के बीच दौड़ शानदार थी."


उन्होंने आगे कहा, "हार या जीत, हमें सिर्फ अपना 100 प्रतिशत देना है, अगर हम नहीं देते हैं, तो हम कुछ मिस कर देंगे. मुझे नजीते के बारे में फिक्र नहीं थी क्योंकि हम प्रयास करते हैं." आगे तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी के बारे में उन्होंने कहा, "वह हमें आधार दे रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने 2 मैचों में गेंदबाज़ी की, वह शानदार रहा. उनके पास बहुत स्किल है, लेकिन वह अपने बेस काम करना जारी रख सकता है और फिर और बेहतर बन सकता है."


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK T20 World Cup: अमेरिकी धरती पर होगा भारत-पाक का महायुद्ध, मैच में इन अंपायर्स पर होगी ज़िम्मेदारी