AFG vs NZ Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और उलटफेर देखने को मिला. इस बार अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों के बड़े मार्जिन से हरा दिया. अफगानिस्तान को जीत दिलाने में कप्तान राशिद खान, फजल हक फारूकी और रहमानुल्लाह गुरबाज ने अहम योगदान दिया. पहले टीम ने बैटिंग में कमाल किया और बॉलिंग में कहर बरपाते हुए न्यूज़ीलैंड को एकतरफा हरा दिया. 


पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद बॉलिंग में फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने कमाल करते हुए 4-4 विकेट चटाकर न्यूज़ीलैंड की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी. 


न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए गुरबाज के अलावा जादरान ने अच्छी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 15.2 ओवर में महज़ 75 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 


इस तरह 75 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई न्यूज़ीलैंड 


160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा, जब फजलहक फारूकी ने फिन एलन को बोल्ड कर गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. फिर कीवी टीम ने दूसरा विकेट तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर डेवोन कॉन्वे के रूप में गंवाया. कॉन्वे ने 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए. इसके बाद टीम को चौथा झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा, जिन्हें 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा. मिचेल 5 गेंदों में 1 चौका लगाकर सिर्फ 5 रन बना सके.


फिर टीम ने चौथा विकेट 7वें ओवर की पहली गेंद पर केन विलियमसन के रूप में गंवाया. विलियमसन ने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 09 रन बनाए. फिर 9वें ओवर की पहली गेंद पर मार्क चैंपमैन (04) आउट हो गए. चैंपमैन को राशिद खान ने बोल्ड किया. फिर अगली गेंद पर माइकल ब्रेसवेल बिना खाता खेले पवेलियन लौट गए. 


फिर 10वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूज़ीलैंड को 7वां झटका ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगा, जिन्होंने 18 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए. इसके बाद कीवी टीम ने 8वां विकेट मिचेल सेंटनर (04) के रूप में खोया. सेंटनर को मोहम्मद नबी ने बोल्ड किया. फिर टीम का नौंवा विकेट 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन और दसवां विकेट 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैट हेनरी के रूप में लगा. फर्ग्यूसन ने 2 (5 गेंद) रन बनाए और हेनरी ने 17 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 12 रन स्कोर किए. 


अफगानी गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर 


अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने 4-4 विकेट झटके. दोनों ही गेंदबाज़ों ने 17-17 रन खर्चे. हालांकि फारूकी ने 3.2 ओवर फेंके, जबकि कप्तान राशिद ने पूरे 4 ओवर कराए. बाकी दो विकेट मोहम्मद नबी ने चटकाए. नबी ने 4 ओवर में 16 रन दिए.


ये भी पढ़ें...


SL vs BAN: बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के आगे फुस हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़, 20 ओवर में बनाए सिर्फ 124/9 रन