Kane Williamson Reaction: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा उलटफेर अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराकर किया. इससे पहले दो उलटफेर अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर और कानाडा ने आयरलैंड को हराकर किए थे. वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद काफी उदास दिखाई दिए. मानिए कि इस हार ने विलियमसन का दिल तोड़ दिया. मैच के बाद कीवी कप्तान ने कहा कि हमें इसको जल्द से जल्द पीछे छोड़ना होगा और अगले मैच पर ध्यान देना होगा. 


मैच के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "सबसे पहले तो अफगानिस्तान को मुबारकबाद. उन्होंने सभी पहलुओं में हमें पीछे छोड़ा. इस सतह पर उस स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपने विकेट बचाए रखे और अच्छा स्कोर बनाया. हमें जल्द ही इसे पीछे छोड़ना होगा और अपनी अगली चुनौती पर आना होगा." आगे कीवी कप्तान ने टीम के कम अभ्यास पर कहा, "लड़कों ने इस मैच के लिए अभ्यास में कड़ी मेहनत की, लेकिन यह मुश्किल था और हमें जल्दी आगे बढ़ना होगा. इस टूर्नामेंट में मैच सघन और तेज़ आते हैं." 


आगे अफगानिस्तान के स्पिनर्स पर बात करते हुए विलियमसन ने कहा, "160 मुश्किल चेज था, लेकिन हमें पार्टनरशिप चाहिए थी. उनके पास (अफगानी स्पिनर्स) जो स्किल थी, उनसे हमारे के लिए यह मुश्किल बना दिया."


फिर आगे विलियमसन ने कहा, "हमारी फील्डिंग खराब थी, खासकर पहले 10 ओवर में, हमारे पास मौके थे लेकिन हमने उनका इस्तेमाल नहीं किया. हमें सही दिशा में कदम उठाने की ज़रूरत थी. हम जानते हैं कि हम इससे बेहतर हैं. हमें आगे बढ़ना होगा और खुद को अगले मैच में बेस्ट मौका देना होगा. हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया और इससे मैच का नतीजा काफी हद तक बदल गया. एक बार उनके पास स्कोर था, उनके गेंदबाज़ों ने स्किल दिखाई. हम इस बारे में बात करेंगे और फिर अगले मैच में अच्छी वापसी की कोशिश करेंगे.  


84 रनों से मैच हारी न्यूज़ीलैंड 


बता दें कि गुयाना में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159/6 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड 15.2 ओवर में सिर्फ 75 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह कीवी टीम को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: रोहित शर्मा को लगी चोट! भारत-पाक मैच से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, जानें ताज़ा अपडेट