T20WC 2024 Semi Final South Africa beat Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच का नतीजा सामने आ गया है. जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई. इस टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए पहली टीम बन गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने अपने सिर से चोकर्स का टैग भी हटा दिया.


दक्षिण अफ्रीका का अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के पीछे रहे ये अहम कारण
इस मैच पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बहुत आसानी से हरा दिया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा था. यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका अपने सिर से चोकर्स का टैग हटाने में सफल रहा.




    • अफगानी ओपनर की कमर तोड़ दी
      अफगानिस्तान टॉस जीतने में कामयाब रहा, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज सलामी बल्लेबाजों की कमर तोड़ने में सफल रहे. मार्को जेनसन (Marco Jansen) ने पहले ओवर में ही रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) का विकेट ले लिया. इसके बाद न तो इब्राहिम जद्रान (Ibrahim Zadran) और न ही गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) पिच पर टिक पाए.







    • दक्षिण अफ्रीकी पेसर का चला जादू
      अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हो गई. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की पारी में सीधे स्टंप्स को निशाना बनाया. जिसके चलते दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने सात विकेट चटकाए. इसमें मार्को जेनसन के तीन, कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिक नोर्टजे (Anrich Nortje) के 2-2 विकेट शामिल हैं. बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने तीन विकेट लिए.







    • अफगानी गेंदबाज हुए विफल
      दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में 56 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के गेंदबाजों की वजह से दक्षिण अफ्रीका के लिए यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो सकता था. शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका ने 1.5 ओवर में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के रूप में पहला विकेट भी खो दिया था. लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी शुरू की और अफगान गेंदबाजों का बखूबी सामना किया. दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर 60 रन बनाए और यह मैच 9 विकेट से जीत लिया.







यह भी पढ़ें:
AFG vs SA Semi-Final: अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में शर्मनाक प्रदर्शन, लग गया सबसे कम स्कोर का दाग