AFG vs Uganda Innings Highlights: रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने युगांडा के खिालफ पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 गेंदों में 154 रनों की साझेदारी की. लेकिन फिर टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए. टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 46 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन स्कोर किए. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बोर्ड पर लगाए. आखिरी के 6 ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ कोई भी बाउंड्री नहीं लगा सके. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 5वां मुकाबला अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में युगांडा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान को ओपनिंग पर आए रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन पहले विकेट की साझेदारी टूटने के बाद अफगानिस्तान बैकफुट पर चली गई. करीब 14 ओवर तक लगा कि अफगानिस्तान आसानी से 200 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. 


युगांडा को कप्तान मसाबा ने विकेट दिलाने की शुरुआत की और अफगानिस्तान को पहला झटका जादरान के रूप में दिया. यहां से अफगानिस्तान वापसी नहीं कर सकी और टीम के रनों पर पूरी तरह अंकुश लग गया. अफगानिस्तान के लिए ओपनर्स के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज़ बाउंड्री नहीं लगा सका. आखिरी के 6 ओवरों में युगांडा के गेंदबाज़ों ने ज़ोरदार वापसी की. 


ऐसी रहा अफगानिस्तान की पूरी पारी 


पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 154 (88 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जादरान के विकेट से हुआ, जिन्होंने 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम को दूसरा झटका गुराबज़ के रूप में लगा, जो 16वें ओवर की पहली गेंद पर 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


इसके बाद टीम का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम ने तीसरा विकेट 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान के रूप में खोया, जो सिर्फ 02 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर टीम ने चौथा विकेट 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गुलबदीन नायब के रूप में गंवाया, जो सिर्फ 04 रन स्कोर कर सके. फिर टीम ने पांचवां विकेट अज़मतुल्लाह उमरज़ई के रूप में 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खोया. उमरज़ई सिर्फ 05 रन बना सके. अफगानिस्तान के लिए अंत में मोहम्मद नबी 16 गेंदों में 14 और राशिद खान 1 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. 


ऐसी रहा युगांडा की गेंदबाज़ी


युगांडा के लिए कॉसमास क्यूवुटा और कप्तान ब्रायन मसाबा ने 2-2 विकेट झटके. क्यूवुटा ने 4 ओवर में 25 रन खर्चे. इसके अलावा मसाबा ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए. वहीं 1 सफलता अल्पेश रमजानी को मिली. रमजानी ने 4 ओवर में 33 रन खर्चा किए.