AFG vs Uganda Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 5वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हरा दिया. यह अफगानिस्तान के लिए बड़ी जीत रही. मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए बैटिंग में रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने कमाल किया और फिर बॉलिंग में फजल हक फारूकी ने 5 विकेट लेकर युगांडा की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी. लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा सिर्फ 58 रनों पर ऑलआउट हो गई.
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में युगांडा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल भी ठीक साबित नहीं हुआ. पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 183/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 154 (88 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. हालांकि इसके बाद युगांडा के गेंदबाज़ों ने वापसी की, लेकिन जब तक देर हो चुकी थी.
14 ओवर तक खूब रन लटाने वाले युगांडा के गेंदबाज़ों ने आखिरी के 6 ओवर में शानदार वापसी कर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था. इन 6 ओवरों में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके. लेकिन युगांडा के बल्लेबाज़ टीम को कुछ खास सपोर्ट नहीं दे सके. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा 16 ओवर में 58 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गई. टीम के लिए रॉबिन्सन ओबुया ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए.
ऐसी रही युगांडा की पारी
युगांडा के 11 बल्लेबाज़ों में सिर्फ 2 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. टीम ने पहले ही ओवर से विकेट गंवाने शुरू कर दिए. टीम को शुरुआती दो झटके पहले ही ओवर में लग गए जब फजलहक फारूकी ने लगातार दो गेंदों पर रौनक पटेल (04) और रोजर मुकासा (00) को पवेलियन की राह दिखाई.
फिर टीम ने तीसरा विकेट दूसरे ओवर में साइमन सेसाज़ी (04) के रूप में खोया. इसके बाद टीम ने चौथा विकेट 5वें ओवर में दिनेश नकरानी (06) के रूप में गंवाया. फिर इसी ओवर में टीम को पांचवां झटका अल्पेश रमजानी के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
इसके बाद टीम ने छठा विकेट 13वें ओवर में रियाजत अली (11), सातवां अगली ही गेंद पर कप्तान ब्रायन मसाबा (00), आठवां रॉबिन्सन ओबुया (14), नौवां 16वें ओवर में बिलाल हसन (08) और दसवां इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरी सेन्सेन्डो (00) का गंवाया.
अफगानी गेंदबाज़ों ने किया कमाल
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 09 रन खर्चे. इसके नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान को 2-2 सफलताएं मिलीं. नवीन ने 2 ओवर में 04 और राशिद ने 4 ओवर में 12 रन दिए. बाकी एक विकेट मुजीब उर रहमान के खाते में आया. मुजीब ने 3 ओवर में 16 रन खर्चे.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का साथ छोड़ने वाले हैं द्रविड़, जानें आगे क्या हो सकता है प्लान