AFG vs Uganda Toss And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पांचवां मुकाबला युगांडा और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. इस मैच में युगांडा ने टॉस जीत बॉलिंग करने का फैसला किया और अफगानिस्तान को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया. दोनों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान राशिद खान की कप्तानी में उतरी है. तो आइए देखते हैं दोनों टीमों ने किस प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.
यह टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा का डेब्यू है. युगांडा की टीम डेब्यू सीज़न में ब्रायन मसाबा की कप्तानी में उतरी है. टीम क्वालीफायर मुकाबलों में शानदार खेल दिखाकर यहां तक पहुंची है. ऐसे में यहां टीम का प्रदर्शन देखने लायक होगा.
टॉस के बाद क्या बोले युगांडा के कप्तान?
टॉस के बाद युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. ऐसी पिच दिख रही है जहां यह जहां इस बारे में पता नहीं लगाया जा सकता कि अच्छा स्कोर क्या है और हम बॉलिंग करना पसंद करेंगे. आइडिया दुनिया में क्रिकेट को बढ़ाने और युगांडा, पापुआ न्यू गिनी जैसी टीमों को और ज़्यादा क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हम यहां आकर उत्साहित हैं. हमें परिस्थितियों के बारे में जानकारी हासिल करने की ज़रूरत थी और यहां पिछले मैच ने हमें मदद की."
टॉस के बाद क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान?
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस के बाद कहा, "टी20 में आपको अच्छा क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है. हम टॉस और बाकी चीज़ों से ज़्यादा मैच पर फोकस करेंगे. यह युगांडा के लिए खास पल है. अफगानिस्तान 10-12 साल पहले इसी स्टेज पर थी. यह उनके लिए और हमारे लिए कुछ खास है. अफगानिस्तान स्पिनर्स के लिए मशहूर है और हम परिस्थितियों के लिए तैयार हैं.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
युगांडा की प्लेइंग इलेवन
साइमन सेसाज़ी (विकेटकीपर), रोजर मुकासा, रौनक पटेल, रियाज़त अली शाह, दिनेश नाकरानी, रॉबिन्सन ओबुया, अल्पेश रामजानी, ब्रायन मसाबा (कप्तान), बिलाल हसन, कॉसमास क्यवुता, हेनरी सेसेन्योंडो.
ये भी पढ़ें...