Rashid Khan Statement on AFG vs SA Semi-Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. साउथ अफ्रीका ने यह मैच बेहद आसानी से जीत लिया. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के किसी भी नॉकआउट स्टेज में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक खिताब अपने नाम कर लिया है. इस करारी हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) इमोशनल हो गए और उन्होंने इस हार के पीछे की वजह भी बताई.


राशिद खान ने बताई हार के पीछे की वजह
अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा कि यह उनके लिए टीम के रूप में एक कठिन मैच था. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी, लेकिन परिस्थितियां आसान नहीं थीं. उन्होंने साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की भी तारीफ की.


मैच के बाद प्रेजेंटेशन में अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा- "यह हमारे लिए एक कठिन मैच था. टीम के रूप में हम जरूर बेहतर कर सकते थे. हालांकि, मैदान की स्थिति हमारे हिसाब से नहीं थी. पर किसी भी हालात के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होता है. ईमानदारी से कहूं तो हमारी बल्लेबाजी कमजोर रही. मुजीब के चोटिल होने से थोड़ा झटका लगा, लेकिन नबी और फजल... उनकी फिरकी गेंदबाजी ने हमारी स्पिन गेंदबाजी को आसान बना दिया. मुझे गेंदबाजी में दिखाई गई निरंतरता पसंद आई."






राशिद ने इस सीजन को टी20 वर्ल्ड कप को शानदार सीजन बताया
राशिद ने कहा कि यह उनके लिए एक शानदार विश्व कप रहा है और उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और कुछ बड़ी टीमों को हराकर शानदार परिणाम हासिल किए हैं.


उन्होंने कहा- "टूर्नामेंट से पहले अगर कोई कहता कि हम सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेंगे, तो हम खुशी-खुशी स्वीकार कर लेते. इस बड़े टूर्नामेंट में बड़े मैच जीतना... हां, हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं. अगली बार ऐसी किसी प्रतियोगिता में, हम आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे. यह अहम है कि दबाव की परिस्थिति और मजबूत टीमों के खिलाफ आप खुद को कैसे संभालते हैं. अभी काफी मेहनत की जरूरत है, खासकर मध्यक्रम में. हमें ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत है और साथ ही एक ऐसे बल्लेबाज की भी, जो पारी को अंत तक ले जा सके. हमने कुछ अच्छे नतीजे हासिल किए हैं, लेकिन अगले टूर्नामेंट में, हमें खासकर बल्लेबाजी में और बेहतर प्रदर्शन करना होगा."


यह भी पढ़ें:
AFG vs SA Semi-Final: अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में शर्मनाक प्रदर्शन, लग गया सबसे कम स्कोर का दाग