T20 World Cup 2024: भारत काफी लंबे अरसे से एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनी रही है. टीम इंडिया अभी वनडे और टी20, दोनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम है. मगर पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है. मगर पिछले एक दशक के अंदर एक ऐसी एशियाई टीम उभर कर सामने आई है, जो खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में टॉप टीमों को भी टक्कर दे रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर नजर डालें तो भारत के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम पाकिस्तान या श्रीलंका नहीं बल्कि अफगानिस्तान है, जो सुपर-8 में जाने की कगार पर खड़ी है.


कौन है एशिया की दूसरी बेस्ट टीम?


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 एशियाई टीम भाग ले रही हैं. इनमें से अभी तक केवल भारत ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर सका है. वहीं अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में एशिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में उभर कर सामने आई है. ओमान पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल बाहर होने की कगार पर हैं. ऐसे में अफगानिस्तान ग्रुप सी में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. राशिद खान की कप्तानी में अफगान टीम अब तक दोनों मैच जीत चुकी है. अफगानिस्तान यदि अगले मैच में पापुआ न्यू गिनी को हरा देती है तो सीधे तौर पर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.


कैसे करेगी सुपर-8 के लिए क्वालीफाई?


अफगानिस्तान को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें वेस्टइंडीज अभी तक तीनों मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अफगान टीम ने अभी तक यूगांडा को 125 रन और न्यूजीलैंड को 84 रनों के विशाल अंतर से हराया है, जिससे उसका नेट रन-रेट +5.225 है. ऐसे में अफगानिस्तान अगर अपने अगले दोनों मैच हार भी जाती है तो भी वह सुपर-8 में जा सकता है. हालांकि अफगानिस्तान आज तक टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सका है, लेकिन इस बार टीम की लय को देखते हुए आभास हो रहा है कि अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीते बिना घर नहीं लौटना चाहेगी.


यह भी पढ़ें:


IND VS USA: सब कुछ सही चल रहा था लेकिन एक गलती यूएसए पर पड़ी भारी, ऐसे हार गए मैच