T20 World Cup 2024 AFG vs NZ: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में बड़ा उलटफेर कर दिया. उसने न्यूजीलैंड को बुरी तरह हरा दिया. अफगानिस्तान ने गुयाना में 84 रनों से जीत दर्ज की. यह पहली बार नहीं था जब अफगान टीम ने धमाल मचाया है. वह इससे पहले भी बड़ी टीमों को उलटफेर का शिकार बना चुकी है. अफगानिस्तान ने विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान को भी बुरी तरह शिकस्त दी है.


अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप में इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. उसने पहले मैच में युगांडा को 125 रनों से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. इस मुकाबले में गुरबाज ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन दिए हैं. इब्राहिम जादरान ने 44 रन बनाए. इसके बाद बॉलिंग में फजलहक फारूकी और राशिद खान ने कमाल दिखाया है. इन दोनों ने 4-4 विकेट लिए.


जब इंग्लैंड और पाकिस्तान को चटाई थी धूल -


अफगानिस्तान ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. उसने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. अफगानिस्तान ने यह मैच 69 रनों से जीता था. अफगानिस्तान ने इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भी हराया था. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चेन्नई में मैच खेला गया था. यह मुकाबला टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था.


श्रीलंका को भी हरा चुकी है अफगानिस्तान टीम -


अफगानिस्तान के लिए वनडे विश्व कप 2023 अच्छा रहा था. उसने 9 मैच खेले थे और 4 में जीत दर्ज की थी. वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अफगानिस्तान ने जिन टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की, वे बड़ी थीं. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था. अब वह टी20 विश्व कप 2024 में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. अफगानिस्तान ने इस बार शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. अब उसका सामना पीएनजी और वेस्टइंडीज से होगा.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: चल गए तो तबाही मचा देंगे कोहली, पाकिस्तान को याद दिला देंगे मेलबर्न