T20 WC 2024 Afghanistan vs Uganda: अफगानिस्तान ने युगांडा को टी20 विश्व कप 2024 के पांचवें मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में 125 रनों से जीत दर्ज की. टीम के लिए इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने दमदार बैटिंग की. वहीं बॉलिंग में फजलहक फारूकी ने दम दिखाया. उन्होंने युगांडा के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए 5 विकेट झटके. फारूकी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले लेफ्ट आर्म पेसर बन गए हैं.


अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम महज 58 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इस दौरान फजलहक फारूकी ने 4 ओवरों में महज 9 रन देकर 5 विकेट झटके. टी20 विश्व कप में लेफ्ट आर्म पेसर की लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के सैम कर्रन का था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 में 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे. लेकिन अब फारूकी टॉप पर पहुंच गई हैं. बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे.


अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 183 रन बनाए. इस दौरान टीम के दोनों ही ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. गुरबाज ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. जादरान ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके जवाब में युगांडा की टीम 58 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसे 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा


बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक पांच मैच खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच कनाडा और यूएस के बीच खेला गया था. इसे यूएस ने 7 विकेट से जीत लिया था. भारत का पहला मैच आयरलैंड से है. यह मुकाबला बुधवार को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का साथ छोड़ने वाले हैं द्रविड़, जानें आगे क्या हो सकता है प्लान