West Indies vs South Africa: करो या मरो के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को DLS मेथड से 3 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. हालांकि, जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने अपनी टीम की खामी बताई और आगे इसे ना दोहराने की बात कही. 


दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य को जल्दी हासिल करने की हड़बड़ी दिखायी, जिससे यह मुकाबला काफी करीबी हो गया. दक्षिण अफ्रीका ने दो बार की चैंपियन टीम को आठ विकेट पर 135 रन रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते समय जब टीम ने 15 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे तब बारिश के कारण एक घंटे तक खेल रुका रहा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से जीत के लिए  17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला. इसे टीम ने सात विकेट गंवाकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. 


एडन मार्करम ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, "सेमीफाइनल में पहुंचने से काफी राहत मिली है. हालांकि, हम इस जीत के बाद भावनाओं पर काबू रखना चाहते हैं. हम बल्लेबाजी करते समय और अधिक सतर्कता बरतना पसंद करेंगे. बारिश के ब्रेक के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गयी थी. हम मैच को जल्दी खत्म करना चाहते थे, लेकिन हम साझेदारियां नहीं बना पाएं. जल्दबाजी दिखाने से टीम मुश्किल में पड़ गयी थी. हमारे लिए यह (सेमीफाइनल में पहुंचना) बड़ी सफलता है और टीम ड्रेसिंग रूम में माहौल शानदार है."


मार्करम ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का आकलन किया और उन्हें सामान्य से कम स्कोर पर रखा. हम बारिश के बाद साझेदारी बना सकते थे और फिर उसे आगे बढ़ा सकते थे, हम उससे सीख लेंगे और उम्मीद है कि दोबारा यह गलती नहीं करेंगे."