T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू के लिए तैयार यह 3 टीमें, एक ने चार बार खेला वनडे विश्व कप
ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि जब 20 टीमें खेलेंगे. इस बार तीन टीमें डेब्यू भी करेंगी.
ICC T20 World Cup 2024 Debut Teams: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून यानी आज से हो गई. टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाएगा. पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच होगा, जो डलास में खेला जाएगा. अमेरिका में टाइमिंग में फर्क के चलते भारत में टी20 वर्ल्ड कप 02 जून से शुरू होगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब 16 से ज़्यादा टीमें मैदान पर उतरेंगी. इस बार तीन नई टीमें भी जुड़ी हैं, जो टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगी.
1- युगांडा
युगांडा ने 2024 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. अफ्रीका क्वालीफायर में युगांडा ने रवांडा को 9 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था. युगांडा ने ज़िम्बाब्वे को हराकर बड़ा उलटफेर भी किया था. युगांडा दुनिया के कुछ सबसे गरीब देशों में आता है. देश की ज़्यादातर आबादी झुग्गी झोपड़ियों में रहती है. ऐसे में टीम के लिए इतने बड़े मंच पर खेलने वाकई बड़ी बात होगी. युगांडा को ग्रुप 'सी' में न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज़ के साथ रखा गया है.
2- अमेरिका
इस बार टी20 विश्व कप की मेज़बानी अमेरिका और वेस्टइंडीज़ मिलकर कर रहे हैं. ऐसे में अमेरिका ने मेज़बान के तौर पर टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया. अमेरिका में क्रिकेट को बड़ावा देने के लिए देश को मेज़बान बनाया गया है. टीम इंडिया सभी लीग मैच अमेरिका में ही खेलेगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' में मौजूद है.
3- कनाडा
कनाडा क्रिकेट टीम चार बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बन चुकी है, लेकिन टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार मैदान पर उतरेगी. पहली बार टी20 विश्व कप खेल रही कनाडा को 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ग्रुप 'ए' में रखा गया है. ग्रुप 'ए' में कनाडा के अलावा भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और आयरलैंड मौजूद है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कनाडा और अमेरिका में खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत डलास में होगी.
ये भी पढ़ें...