Aaron Jones 103m Six T20WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया. यह मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. अमेरिका ने यह मैच जीत लिया. मैच में खूब छक्के और चौके लगे. टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अमेरिकी बल्लेबाज एरॉन जोन्स ने शानदार पारी खेली और शानदार गगनचुंबी छक्के भी लगाए.
जोन्स का 103 मीटर का छक्का
कनाडा के कप्तान साद बिन जफर ने एक लेंथ बॉल फेंकी, जो बिल्कुल एरॉन जोन्स के लिए छक्का मारने लायक थी. जोन्स पीछे हटे और बल्ले के स्वीट स्पॉट से गेंद पर जोरदार प्रहार किया. गेंद इतनी तेज और ऊंची गई कि मानो स्टेडियम से बाहर ही चली गई हो. दरअसल जोन्स का ये 103 मीटर छक्का था. जोन्स यहीं नहीं रुके, उन्होंने कुछ और जोरदार शॉट लगाए और सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान एरॉन जोन्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
जोन्स ने खेली शानदार पारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में एरॉन जोन्स ने कनाडा के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने 235 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 10 छक्के शामिल थे.
अमेरिका बनाम कनाडा मैच हाइलाइट
टॉस जीतकर अमेरिका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए और अमेरिका को 195 रनों का लक्ष्य दिया. कनाडा की ओर से नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों में 61 रन बनाए, जबकि निकोलस किर्टन ने 31 गेंदों में 51 रन बनाए.
जवाब में अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टीवन टेलर का विकेट पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही गिर गया. इसके बाद अमेरिका ने शानदार वापसी करते हुए 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 197 रन बनाए. जिसके बाद उन्होंने यह मैच बेहद आसानी से 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में एरॉन जोन्स के अलावा एंड्रिस गूस ने भी शानदार बल्लेबाजी की. एंड्रिस गूस ने 46 गेंदों पर 65 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup History: कब हुई थी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत? जानें किसने और कहां जीता था पहला खिताब