Mitchell Marsh Six Broke Solar Panel: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिलेच मार्श ने छक्का लगाकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारी नुकसान कर दिया. दरअसल मार्श के छक्के से स्टेडियम में लगे सोलर पैनल के परखच्चे उड़ गए. टी20 विश्व कप का 17वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया था. इसी मैच में मार्श के छक्के से भारी नुकसान हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है.


मार्श के इस छक्के का वीडियो आईसीसी ने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्श ज़ोर लगाकर छक्का लगाते हैं और गेंद स्टेडियम के स्टैंड्स के छत पर लगे सोलर पैनल से टकराती है. गेंद के टकराते ही सोलर पैलन टूट जाता है. आईसीसी ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "मिचेल मार्श ने केंसिंग्टन ओवल पर निशान छोड़ दिया."






बता दें कि मार्श ने यह छक्का पहली पारी के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद के ऊपर लगाया था. मार्श अच्छी लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रनों की पारी खेली थी. 


बड़ा टोटल बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा टोटल बनाकर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बोर्ड पर लगाए थे. यह इस विश्व कप का पहला 200 या उससे ज़्यादा का स्कोर था. कंगारू टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने बड़ा टोटल बनाने में योगदान दिया, जिसमें डेविड वॉर्नर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी. 


फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही स्कोर कर सकी थी. टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए थे. हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: ISIS से मिली थी धमकी, अब भारत-पाक मैच में भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी राष्ट्रपति लेवल की सुरक्षा