AUS vs NAM Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हरा दिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग में कमाल किया और फिर बैटिंग में ताबड़तोड़ अंदाज़ दिखाते हुए नामीबिया के खिलाफ 9 विकेट से 86 रहते हुए मुकाबला जीत लिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी नामीबिया को कंगारू गेंदबाज़ों ने 17 ओवर में 72 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में 1 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. 


यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में गेंदें बाकी रहने के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. ऑस्ट्रेलिया को यह जीत दिलाने में स्पिनर एडम जैम्पा और ट्रेविस हेड ने अहम भूमिका निभाई. जैम्पा ने बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्चे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक  रेट 200 का रहा. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत अपने नाम की. 


इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने लिखी जीत की कहानी


73 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग पर उतरे डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 21 (10 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर के विकेट से हुआ. वॉर्नर ने 8 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए. 


इसके बाद ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 53* (24 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी. इस दौरान ट्रेविस हेड ने 17 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34* रन बनाए. इसके अलावा कप्तान मार्श ने 9 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 18* रन स्कोर किए. 


 


ये भी पढे़ं...


SL vs NEP: बारिश में धुला श्रीलंका बनाम नेपाल का मैच, दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 में पहुंचने वाली बनी पहली टीम