T20 World Cup 2024 AUS vs Oman: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला जाएगा. इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया. दोनों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला है, जबकि ओमान दूसरे मैच के लिए मैदान पर है. 


ओमान ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें सुपर ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओमान का खेल कैसा रहता है. पहला मैच हारने के बाद इस मुकाबले में ओमान ने दो बदलाव किए हैं. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन काफी दिलचस्प दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस, जोश इंग्लिस, एश्टन एगर और कैमरून ग्रीन को बाहर रखा है. 


टॉस के बाद क्या बोले ओमान के कप्तान?


टॉस के बाद ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने कहा, "हम बाद में बैटिंग करेंगे. ताज़ा विकेट, इसलिए उन्हें इस पर लाना ज़्यादा सही होगा. दो बदलाव. प्रीतक आए हैं और शोएब बल्लेबाज़ के रूप में आए हैं."


टॉस के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान 


टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, "हम भी पहले बॉलिंग करने वाले थे. ग्रीन, एगर इंग्लिस और कमिंस नहीं हैं. टूर्नामेंट के अंत में मुझे उम्मीद है कि मैं पूरा ऑलराउंडर बन सकूंगा. हम यहां आज वर्ल्ड कप शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. 


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन


डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.


ओमान की प्लेइंग इलेवन


कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान.


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: कौन गेल, कौन धोनी? रोहित शर्मा के आगे सब हैं फुस्स; 'हिटमैन' के 600 सिक्स पूरे