AUS vs Oman: ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को दिया 165 रनों का लक्ष्य, स्टोइनिस ने बचाई कंगारुओं की इज्जत
T20 World Cup 2024 AUS vs Oman: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 164/5 रन बोर्ड पर लगाए.
AUS vs Oman Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 10 में ऑस्ट्रेलिया और ओमान की टीमें आमने-सामने हैं. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 67* रनों की पारी खेली. इस दौरान ओमान के लिए मेहरान खान ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके.
मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया. शुरुआत के करीब 10 ओवर तक आमोन का फैसला ठीक दिखाई दिया. लेकिन फिर मैच आगे बढ़ने के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी, जिसमें सबसे अहम योगदान मार्कस स्टोइनिस का रहा. 10 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/3 रन था, जिसके बाद लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 130 से ज़्यादा का स्कोर नहीं बना सकेगी.
लेकिन फिर यहां से कंगारू बल्लेबाज़ों ने गियर बदले और बाउंड्री लगानी शुरू कर दीं. ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे स्टोइनिस का वॉर्नर ने बखूबी साथ निभाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 102 (64 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया को बहुत मदद मिली. मानिए स्टोइनिस ने कंगारू टीम की इज्जत बचा ली.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी
पहले बैटिंग के उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ज़्यादा कुछ खास नहीं रही. टीम ने पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गंवाया, जो तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. हेड ने 10 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रनों की पारी खेली. फिर कुछ देर कंगारू टीम की पारी संभली और उन्होंने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा विकेट कप्तान मिचेल मार्श के रूप में गंवा दिया. कप्तान मार्श ने 21 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए. फिर अगली ही गेंद पर टीम के स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार हो गए और टीम ने तीसरा विकेट खो दिया.
लेकिन फिर यहां से मार्कस स्टोइनिस और डेविड वॉर्नर ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से निकाला और चौथे विकेट के लिए 102 (64 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड वॉर्नर के विकेट से हुआ. ओपनिंग पर आए वॉर्नर ने 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम का 5वां विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरी जब टिम डेविड आउट हुए. डेविड ने 4 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए. वहीं स्टोइनिस 67* रनों पर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें...