AUS vs SCO: हाथों में मक्खन लेकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम! स्कॉटलैंड को दिया बड़ा मौका, एक ही मैच में छोड़े कई कैच
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन स्कॉटलैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा. हालांकि, स्कॉटलैंड इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रही.
![AUS vs SCO: हाथों में मक्खन लेकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम! स्कॉटलैंड को दिया बड़ा मौका, एक ही मैच में छोड़े कई कैच T20 World Cup 2024 AUS vs SCO Australia dropped many catches against Scotland AUS vs SCO: हाथों में मक्खन लेकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम! स्कॉटलैंड को दिया बड़ा मौका, एक ही मैच में छोड़े कई कैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/c36ee70ff6aa9616a0150193fc44815f1718525643813854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs SCO Australia Dropped 6 Catches: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मैच बेहद रोमांचक रहा. इसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना स्कॉटलैंड से हुआ. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच आखिरी ओवर तक चला. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड को कई जीवनदान दिए, लेकिन स्कॉटलैंड इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा. यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया किसी एक मैच में फील्डिंग में फिसड्डी साबित हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया ने एक ही मैच में छोड़े कई कैच
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी मैच में यह सबसे खराब फील्डिंग देखने को मिली. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं, उनके लिए कैच छोड़ना कोई आम बात नहीं है. लेकिन इस मैच में एक अलग ही कहानी देखने को मिली. जहां ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड के छह कैच नहीं ले पाया. ऐसा लग रहा था मानो ऑस्ट्रेलियाई टीम हाथ में मक्खन लेकर मैदान में उतरी हो. जिसके चलते स्कॉटलैंड को बड़ा स्कोर करने का मौका मिल गया.
Idk what the result of this match will be, but Australia gave it their all. pic.twitter.com/tjou4LQhqo
— ✨ (@Kourageous7) June 16, 2024
ऑस्ट्रेलिया की गलतियों का फायदा नहीं उठा सका स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश कर रहा था. उनकी शुरुआत अच्छी रही. जॉर्ज मुन्से के 23 गेंदों में 35 रन और ब्रैंडन मैकमुलन के 34 गेंदों में 60 रनों ने स्कॉटलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद कप्तान रिची बेरिंगटन ने 31 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा ने स्कॉटलैंड को 200 रन पार करने से रोक दिया.
ऑस्ट्रेलिया की पारी भी अच्छी नहीं रही. डेविड वॉर्नर दूसरे ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान मिच मार्श भी कुछ खास नहीं कर पाए, वे 9 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्क वॉट की शानदार गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड हो गए, जिससे स्कॉटलैंड की सुपर आठ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गईं.
हालांकि, स्कॉटलैंड के गेंदबाज ज्यादा लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने में नाकाम रहे, जिससे हेड और स्टोइनिस के लिए रन बनाना आसान हो गया. हेड ने 16वें ओवर में 3 छक्के लगाकर मैच का रुख बदल दिया. हालांकि, इसके बाद वह आउट हो गए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्टोइनिस ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 24 रन बटोरे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया.
यह भी पढ़ें:
SCO vs AUS: दमदार प्रदर्शन के बावजूद हाथ लगी निराशा, देखें कैसे टूटा स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों का दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)