T20 World Cup 2024: अक्षर पटेल को मिल गया है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट? पढ़ें सुरेश रैना ने क्या किया दावा
Axar Patel: अक्षर पटेल ने भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी बॉलिंग की. उन्हें टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए मौका दे सकती है.
Axar Patel India vs Afghanistan: अक्षर पटेल भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा हैं. अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए थे. अक्षर लय में हैं. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने अक्षर को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि अक्षर को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में निश्चित रूप से जगह मिलेगी.
सुरेश रैना ने अक्षर पटेल के प्रदर्शन की तारीफ की है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक रैना ने कहा, ''वे (अक्षर) पावर प्ले में अच्छी बॉलिंग कर लेते हैं. इसके साथ ही जब भी मौका मिला, बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को जिस तरह आउट किया, वह कमाल था. मुझे लगता है कि उनका टिकट पक्का है.''
अगर अक्षर के अब तक के प्रदर्शन को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 51 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 361 रन बनाए हैं. अक्षर ने इस फॉर्मेट में 47 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. अक्षर 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने 12 वनडे मैचों में 513 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही 60 विकेट भी लिए हैं.
बता दें कि भारत अक्षर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मौका दे सकता है. उनके साथ ही रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है. रिंकू अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है. वे एक अच्छे फिनिशनर के रूप में उबरे हैं. शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. वे भी टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में तय है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी टीम में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: RCB ने रिलीज़ कर दिया नायाब हीरा? स्टार ऑलराउंडर ने हासिल किया पांचवां बेस्ट बॉलिंग फिगर