Pakistan T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुका है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान सुपर 8 तक नहीं पहुंच सकी. पाकिस्तान ग्रुप ए में था. इसमें भारत और यूएसए भी थे. इन दोनों टीमों ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन दिखने को मिला है, इससे पहले भी टीम विश्व कप में इस तरह से परफॉर्म कर चुकी है. बाबर आजम की बात करें तो वे बड़े मौकों पर फ्लॉप ही साबित हुए हैं.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टी20 विश्व कप से पहले भारी ड्रामा चला. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. पाकिस्तान वनडे विश्व कप 2023 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. इसके बाद बाबर को कप्तानी से हटाया गया. शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया गया. सिलेक्टर्स भी बदल दिए गए. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बदला गया. शाहीन को पीएसएल के बाद कप्तानी से हटाकर फिर से बाबर को जिम्मेदारी सौंपी गई और अब टीम सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच सकी.


बड़े मौकों पर फ्लॉप रहे कप्तान बाबर -


बाबर आजम बड़े मौकों पर फ्लॉप साबित हुए हैं. पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में हार गई. पाक को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की हार का सिलसिला आगे भी जारी रहा. 


टी20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हुई पाक -


पाकिस्तान की स्थिति 2022 के बाद और ज्यादा खराब हो गई. पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. इसके बाद एशिया कप 2023 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. पाक टीम वनडे विश्व कप 2023 में बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हो गई.


यह भी पढ़ें : IND vs CAN Rain: फ्लोरिडा में कैसे खेल पाएगी टीम इंडिया? ऋषभ पंत ने शेयर किया बारिश का लेटेस्ट अपडेट