Babar Azam T20 World Cup 2024: बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान टी20 विश्वकप 2024 से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान ने चार ग्रुप मैच खेले थे. इस दौरान दो मैच जीते और दो में हार का सामना किया. पाकिस्तान के परफॉर्मेंस को लेकर टीम की और कप्तान की काफी आलोचना हो रही है. इस बीच बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. बाबर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.


टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था. धोनी ने इस टूर्नामेंट में कुल 529 रन बनाए थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड बाबर के नाम हो गया है. उन्होंने धोनी समेत सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. बाबर ने 549 रन बनाए हैं. इस मामले में केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 527 रन बनाए हैं. इस मामले में रोहित और विराट, बाबर से काफी पीछे हैं.


पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबले में दर्ज की जीत -


पाकिस्तान ने आखिरी ग्रुप मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला. उसने यह मैच 3 विकेट से जीता. आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 106 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बाबर आजम ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए. वे नाबाद रहे. बाबर ने  चौके लगाए. शहीन अफरीदी ने अंत में बैटिंग करते हुए शमा बांध दिया. उन्होंने दो छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए.


सुपर 8 तक नहीं पहुंच सकी बाबर की टीम -


पाकिस्तान की टीम सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच सकी. उसने चार मैच खेले. इस दौरान दो मैच जीते और दो में हार का सामना किया. पाकिस्तान को भारत और यूएसए ने हराया था. वहीं उसने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 में भी कुछ खास नहीं कर पायी थी.


यह भी पढ़ें : T20 WC 2024 Super 8 Schedule: आठ टीमों के बीच खेले जाएंगे 12 मुकाबले, सुपर 8 में कब-किसका होगा मैच, देखें पूरा शेड्यूल