Pakistan T20 World Cup 2024: पाकिस्तान का टी20 विश्वकप 2024 में बेहद निराश करने वाला प्रदर्शन देखने को मिला. पाक टीम सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच पायी. उसे यूएसए तक ने हरा दिया. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाक टीम में भारी बवाल चल रहा है. यह बवाल इस हद तक बढ़ गया है कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी एक-दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों को इस मसले पर आधिकारिक बयान नहीं आया है.


पाक टीम में टी20 विश्व कप 2024 के पहले से ही ड्रामा चल रहा है. पीसीबी ने बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया था. इसके बाद शाहीन अफरीदी को जिम्मेदारी दी गई थी. पीसीबी ने टी20 विश्व कप से पहले लीडरशिप में फिर से बदलाव किया और शाहीन की जगह बाबर को जिम्मेदारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर और शाहीन के बीच भारी विवाद चल रहा है. ये दोनों एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते हैं. इसका नुकसान टीम को टी20 विश्व कप में हुआ.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चल रहे बवाल पर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी प्रतिक्रिया दी थी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर मुताबिक अकरम ने कहा, ''टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो एक-दूसरे से बातचीत तक नहीं करना चाहते हैं. आप देश के लिए खेल रहे हैं.'' अकरम ने बाबर और शाहीन की ओर इशारा किया था. वे टीम में पड़ चुकी फूट को लेकर और भी बहुत कुछ कह गए थे.


बाबर और शाहीन के बीच विवाद की क्या वजह है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. खबर यह भी है कि इन दोनों के साथ-साथ पाक टीम में एक और खिलाड़ी का गुट चल रहा है. इसको लेकर मोहम्मद रिजवान का नाम सामने आया है. हालांकि अभी तक पीसीबी की तरफ से पाक टीम को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.


यह भी पढ़ें : England Super 8: इंग्लैंड ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, देखें अब किससे और कब होगा मुकाबला