BAN vs NED: बांग्लादेश ने बल्लेबाजी में दिखाया दम, शाकिब अल हसन की जोरदार फिफ्टी; नीदरलैंड्स को दिया 160 का लक्ष्य
BAN vs NED: बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-8 के लिए दावेदारी मजबूत कर लेगी.
BAN vs NED: बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 159 रन बना लिए हैं. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए, जिन्होंने 46 गेंद में 64 रन की नाबाद और महत्वपूर्ण पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन ने भी 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. बांग्लादेश को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दस केवल एक-एक रन बनाकर आउट हो गए थे. मगर इस बीच शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह की 41 रन की अहम साझेदारी ने टीम का स्कॉट 150 के पार पहुंचाया. नीदरलैंड्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट आर्यन दत्त ने लिए, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट झटके.
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि दूसरे ओवर में ही कप्तान नजमुल हुसैन शांतो मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. अभी टीम शांतो के विकेट से उबर नहीं पाई थी तभी लिटन दास भी एक रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ऐसे में शाकिब अल हसन और तनजिद हसन के बीच 48 रन की बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिन्होंने मिलकर बांग्लादेश का स्कोर 8 ओवर में 70 रन पर पहुंचा दिया था. मगर 9वें ओवर में तनजिद 26 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए. ताहिद हृदय ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. महमदुल्लाह ने मिडिल ओवरो में शाकिब का साथ दिया और उनके साथ 41 रन की अहम साझेदारी की. 17 ओवर बीत जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गया था. 18वें ओवर में वैन मीकेरन ने महमदुल्लाह को बाउंड्री पर कैच करवाया, जिन्होंने 25 रन बनाए. 19वें ओवर में बांग्लादेश ने 14 रन बटोरे, जिससे टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा. वहीं आखिरी ओवर में 12 रन आए, जिससे बांग्लादेश की पारी 159 रन पर समाप्त हुई.
19 पारियों का इंतज़ार
शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 64 रन की नाबाद पारी खेली है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उन्हें यह फिफ्टी लगाने के लिए 19 पारियों का इंतज़ार करना पड़ा. इससे पहले शाकिब ने साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. मगर उसके बाद 19 पारियों में वो 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए थे. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 64 रन की नाबाद पारी के दौरान 9 चौके लगाए.