SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर किया बॉलिंग फैसला, देखें दोनों की प्लेइंग XI में क्या हुए बदलाव
T20 World Cup 2024 BAN vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
SL vs BAN Toss And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों के बीच यह मुकाबला डलास के ग्रांड पेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने बड़ी ही दिलचस्प प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.
इस मैच के ज़रिए बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत कर रही है, जबकि श्रीलंका दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर है. हालांकि श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद ही दिलचस्प हो सकता है.
टॉस के बाद क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान?
टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने कहा, "हमें पहले बॉलिंग करना पसंद करेंगे क्योंकि हम शुरुआती सीम और स्विंग की उम्मीद कर रहे हैं. बहुत ज़रूरी, खासकर इस फॉर्मेट में, पिछले कुछ दिनों से टॉप-4 बहुत मेहनत कर रहे हैं. पिच थोड़ी सूखी दिख रही है."
टॉस के बाद क्या बोले श्रीलंका के कप्तान?
श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करने में कोई दिक्कत नहीं. हम दो तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनर्स के साथ जा रहे हैं, दो तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर भी हैं. यह मैच की परिस्थिति पर निर्भर करेगा कि मैं कहां बैटिंग के लिए आऊंगा."
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चैरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब.
ये भी पढ़ें...
CAN vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर, कनाडा ने आयरलैंड को धोया; 12 रनों से दर्ज की जीत