T20 World Cup 2024: बांग्लादेश टीम से जुड़ी एक अजीब घटना सामने आई है. तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के मेन तेज गेंदबाजों में से एक रहे. मगर गौर करने वाली बात रही कि उन्हें भारत के खिलाफ सुपर-8 के मैच में नहीं खिलाया गया था. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने इस विषय पर बहुत बड़ा खुलासा किया है. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तस्कीन अहमद उस दिन बहुत देर तक सोते रहे थे, इसलिए उन्होंने टीम की बस मिस कर दी थी, जिसके लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी.


क्रिकबज़ के अनुसार जिस दिन बांग्लादेश का भारत के खिलाफ मैच होना था, उस दिन तस्कीन अहमद लेट तक सोते रहे. टीम की बस उन्हें छोड़ कर चली गई थी और वो फोन भी नहीं उठा रहे थे. इस कारण टीम मैनेजमेंट के एक अधिकारी को होटल में ही रुकना पड़ा था. भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश ने तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान के रूप में केवल 2 तेज गेंदबाजों को खिलाया था. हालांकि तस्कीन ने देरी से टीम को जॉइन किया, फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया था. उस समय तस्कीन के साथ होटल में हुई घटना को छुपाने के लिए कोच ने कहा था कि उन्हें खराब बर्ताव के लिए टीम से बाहर बैठाया गया है.


तस्कीन ने मांगी माफी


सूत्र ने बताया कि अगर कोच और तस्कीन अहमद के बीच कुछ अनबन थी, इस बारे में सिर्फ कोच ही बता सकते हैं. मगर सवाल यह उठता है कि अगर कोच, तस्कीन से नाराज थे तो उन्हें अगले ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में क्यों रखा गया? खैर तस्कीन ने अपने साथी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट से भी इस विषय पर माफी मांगी.


तेज गेंदबाजों की हुई थी जमकर धुनाई


चूंकि भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के पास एक मेन गेंदबाज कम था. ऐसे में पार्ट-टाइम स्पिनर्स से भी बॉलिंग करवाई गई. खासतौर पर तेज गेंदबाजों की बात करें तो एक तरफ मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों में 48 रन लुटा दिए थे. दूसरी ओर तंजीम हसन साकिब ने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने भी 8 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए. बांग्लादेश उस मैच को 50 रन से हार गया था.


यह भी पढ़ें:


JAMES ANDERSON: रिटायरमेंट के बाद भी जेम्स एंडरसन नहीं छोडे़ंगे इंग्लैंड का साथ, मिलेगी यह बड़ी ज़िम्मेदारी