CAN vs USA: शुरुआती झटकों से उबरी कनाडा, निकोलस-श्रेयस ने संभाला; आयरलैंड को दिया 138 का लक्ष्य
CAN vs IRE: कनाडा ने पहले खेलते हुए 137 रन बना लिए हैं. कनाडा और आयरलैंड ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं जीता है.
CAN vs USA: कनाडा ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 137 रन लगा दिए हैं. पारी की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन निकोलस किर्टन और श्रेयस मोवा की 75 रन की साझेदारी ने कनाडाई टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस के बल्ले से आए, जिन्होंने 35 गेंद में 49 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए. दूसरी ओर श्रेयस ने 36 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया. आयरलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट बैरी मैक्कार्थी और क्रेग यंग ने लिए, इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए. क्रेग यंग इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे थे.
टॉस हारने के बाद कनाडा पहले बल्लेबाजी करने आई, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम पहले 5 ओवर के अंदर 26 रन बनाकर 2 अहम विकेट गंवा चुकी थी. नवनीत ढालीवाल ने 6 रन और आरोन जोन्स केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए. पावरप्ले ओवर समाप्त होने तक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन था. मगर उससे अगले ही ओवर में परगत सिंह 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम के हालात सुधरने को तैयार नहीं थे और परगत के 11 रन बाद ही दिलप्रीत बाजवा भी 7 रन बनाकर आउट हो गए. टीम ने 10 ओवर पूरे होने तक 3 विकेट खो कर 63 रन बना लिए थे. अगले 5 ओवर के भीतर टीम ने कोई विकेट तो नहीं गंवाया, लेकिन रन गति धीमी होने के कारण टीम केवल 29 रन बटोर पाई. 16वें ओवर में निकोलस और श्रेयस ने 18 रन बटोरे अगले 3 ओवरों में 34 रन आ चुके थे, जिससे टीम का स्कोर 18 ओवर पूरे होने तक 126 रन हो गया था. इस बीच 19वें ओवर में बैरी मैक्कार्थी ने 2 बड़े विकेट चटका कर कनाडा को झटका दिया. 20वें ओवर में 9 रन आए, जिससे कनाडा की पारी 137 रन पर समाप्त हुई.
75 रन की साझेदारी से संभली पारी
कनाडा ने 53 रन के भीतर पहले 4 विकेट गंवा दिए थे, जहां से टीम के लिए 100 रन बना पाना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में निकोलस किर्टन और श्रेयस मोवा ने सधी हुई पारी खेलीं और उनके बीच 75 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. हालांकि निकोलस फिफ्टी पूरी करने से केवल एक रन दूर रह गए, लेकिन उनकी 35 गेंद में 49 रन की पारी कनाडा के लिए काफी अहम रही. पारी की आखिरी गेंद पर श्रेयस 37 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:
T20 WORLD CUP 2024: हार गए तो क्या खाना भी न खाएं? शर्म से पानी-पानी पाकिस्तान, टाला डिनर प्लान