Dwayne Bravo T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने वाला है. इसके लिए लगभग सभी टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है. फिलहाल वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले एक अहम फैसला किया है. टीम ने दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ब्रावो टी20 विश्व कप के दौरान टीम के गेंदबाजों को तैयार करेंगे. उन्होंने बॉलिंग कंसल्टेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जानकारी दी कि ब्रावो को बॉलिंग कंसल्टेंट बनाया गया है. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर काफी अनुभवी हैं और इस बार विश्व कप उनके होम ग्राउंड पर हो रहा है. अफगानिस्तान ने इसी वजह से उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है. ब्रावो राइट आर्म मीडिया फास्ट बॉलर रहे हैं. उनका इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. 


ब्रावो का इंटरनेशनल रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 91 टी20 मैच खेले. इस दौरान 1255 रन बनाए. उन्होंने 78 विकेट भी लिए हैं. ब्रावो 164 वनडे मैचों में 2968 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही 199 विकेट भी लिए हैं. ब्रावो का टेस्ट करियर भी अच्छा रहा है. उन्होंने 86 विकेट लिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि ब्रावो आईपीएल में भी काफी खेल चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी तहलका मचा चुके हैं.


बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच यूएस और कनाडा के बीच खेला जाएगा. अफगानिस्तान को ग्रुप सी में रखा गया है. उसका पहला मैच युगांडा से है. यह मुकाबला 3 जून को गुयाना में खेला जाएगा. अफगानिस्तान का दूसरा मैच न्यूजीलैंड से है. यह मैच 7 जून को खेला जाएगा. टीम का तीसरा मैच पापुआ न्यू गिनिया से होगा. अफगानिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच वेस्टइंडीज से है. यह मैच 17 जून को आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा 'द ग्रेटेस्ट' कैप्टन! कूल-कूल धोनी और एग्रेसिव कोहली; इस रिकॉर्ड के आगे भरते हैं पानी