T20 World Cup: टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए 'काल' हैं यूरोपीय देश, देखें शर्मनाक रिकॉर्ड
England: टी20 वर्ल्ड कप में अब तक यूरोपीय देश इंग्लैंड के लिए अच्छे साबित नहीं हुए हैं. वक़्त-वक़्त पर यूरोपीय देशों की टीमों ने इंग्लिश टीम को हराया.
England In T20 World Cup Against European Countries: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बारिश ने बड़ा उलटफेर होने से बचा लिया. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में अगर बारिश न आती तो शायद बड़ा उलटफेर देखने को मिल जाता. स्कॉटलैंड ने बारिश से पहले इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन फिर बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब किसी यूरोपीय देश की टीम ने इंग्लैंड के सामने चुनौती पेश की हो. इससे पहले भी यूरोपीय देश की टीमें इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप में हरा चुकी हैं.
स्कॉटलैंड ने दी थी चुनौती
2024 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना था. बारिश के कारण मुकाबला तो रद्द हो गया, लेकिन स्कॉटलैंड ने खूब चुनौती दी थी. मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले 6.2 ओवर तक मैच चला और फिर बारिश आ गई. इसके बाद बारिश बंद हुई और दोबारा मैच शुरू हुआ. फिर स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 90 रन बोर्ड लगा लिए थे. इसके बाद एक बार फिर बारिश ने दखल दी और फिर इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 ओवर में 109 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि फिर मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. लेकिन स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की.
इससे पहले नीदरलैंड और आयरलैंड ने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप में हराया
2009 के टी20 विश्व कप में नीदरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था. फिर 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. इसके बाद 2022 के टी20 विश्व कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था. हालांकि 2022 में इंग्लैंड ने टी20 विश्व का खिताब जीता था. अब 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इस तरह हमेशा यूरोपीय देशों की टीमों इंग्लैंड के लिए काल बनीं.
ये भी पढ़ें...