OMAN vs ENG: इंग्लैंड के कहर का शिकार बना ओमान, महज 19 गेंदों में हराकर सुपर 8 की उम्मीद को रखा बरकरार
ENG vs OMAN T20 WC 2024: इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ घातक प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है. उसने ओमान को महज 19 गेंदों में हरा दिया.
ENG vs OMAN T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने एंटीगुआ में खेले गए मुकाबले में ओमान को बुरी तरह हरा दिया है. उसने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 की उम्मीद को बरकरार रखा है. इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. ओमान ने पहले बैटिंग करते हुए महज 47 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने महज 19 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले के लिए आदिल रशीद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ओमान की टीम 47 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसके एक खिलाड़ी को छोड़ दे तो कोई भी दहाई का स्कोर नहीं छू पाया. शोएब खान ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. कप्तान आकिब महज 8 रन बनाकर चलते बने. खालिद 1 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट झटके. रशीद ने 4 ओवरों में महज 11 रन दिए. जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को 3-3 विकेट मिले.
महज 3.1 ओवरों में हासिल किया लक्ष्य -
ओमान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 3.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. हालांकि उसे 2 विकेट का नुकसान भी हुआ. इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट और जोस बटलर ओपनिंग करने आए. इस दौरान साल्ट 3 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. बटलर अंत तक टिके रहे. उन्होंने 8 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का लगाया. विल जैक्स 5 रन बनाकर आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
अभी भी सुपर 8 में पहुंच सकती है इंग्लैंड -
इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. इस वजह से उसके नेट रन रेट में काफी उछाल आया है. टीम सुपर 8 में अभी भी पहुंच सकती है. इसके लिए उसे आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा. इंग्लैंड का आखिरी ग्रुप मैच नामीबिया से है. यह मैच 15 जून को खेला जाएगा. टीम ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. स्कॉटलैंड दूसरे नंबर पर है. अगर स्कॉटलैंड अगले मैच में हारती है तो इंग्लैंड के लिए रास्ता आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : Watch: हेल्मेट में फंसी गेंद, ना होती ग्रिल तो फूट जाती तंजीद हसन की आंख; बड़ा हादसा होने से टला